मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के प्रसिद्ध विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह वर्धन के साथ अर्थ डे मनाया। साथ ही साथ धरती की रक्षा हमारा कर्तव्य है इसका संदेश भी दिया। प्री प्राइमरी के प्रभारिक शिक्षिकाओं ने अपने नन्हे नौनिहालों के साथ हरित दिवस का आयोजन किया जिसमें ध्यान रखा गया कि सभी कुछ हरे रंग में हो फल,सब्जी, छात्र छात्राएं आज हरे रंग के पोषक से सज्जित थे। छात्रों ने हरियाली के महत्व का संदेश देते हुए लघु नाटिका की,पौधे लगाए तथा कक्षा में कई तरह के अलग-अलग क्राफ्ट बनाएं।
कक्षा पहली और दूसरी के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी में कवितावाचन किया तथा साथ ही साथ बहुत ही सुंदर-सुंदर चित्रकारी द्वारा अर्थ डे के प्रति अपने विचार व्यक्त किए, तीसरी कक्षा के छात्राओं ने अपनी मातृभाषा हिंदी में कविता वाचन द्वारा अर्थ डे के प्रति अपने भाव को सबके समक्ष रखा। तो वही चौथी और पांचवी के छात्र-छात्राओं ने अर्थ डे से संबंधित पोस्टर बनाएं और अपने मन में उत्पन्न विचारों को नारा ( स्लोगन) के रूप में फ्रेंच भाषा में लिखकर दर्शाया। इतना ही नहीं कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जुलूस निकाला गया जिसमें छात्रों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ ली और लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित भी किया। छठवीं के छात्र-छात्राओं ने “माइ सिटी प्रॉब्लम एंड सॉल्यूशन ” पर अपने विचार चित्र द्वारा प्रस्तुत किया तो सातवीं के छात्र-छात्राओं ने इसी विषय पर निबंध लिखकर अपनी सोच का प्रदर्शन किया तो आठवीं के छात्र-छात्राओं ने अर्थ डे पर आयोजित वाद -विवाद में हिस्सा लेकर अपनी सकारात्मक सोच को सामने लाए।