धान घोटाले का निष्पक्ष जांच के लिए छठवें दिन भी पटवारियों की हड़ताल जारी
बलरामपुर में छठवें दिन भी पटवारियों की हड़ताल जारी, जांच अधिकारी शशि चौधरी को हटाने और एफआईआर शुन्य करने मांग, प्रदेशव्यापी हड़ताल और उग्र आंदोलन की चेतावनी..
रामानुजगंज की तीन धान खरीदी समितियों में हुए करोड़ों के घोटाले का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार विष्णु गुप्ता को निलंबित किया गया है साथ ही पटवारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है जिससे आक्रोशित होकर आज छठवें दिन भी पटवारियों की हड़ताल जारी है. हड़ताल पर बैठे पटवारियों द्वारा प्रस्तावित एफआईआर को शुन्य करने के साथ ही घोटाले की निष्पक्ष जांच करने और प्रकरण की गलत जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले जांच अधिकारी शशि चौधरी पर भी कार्रवाई की मांग की गई है.
घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पटवारी संघ के द्वारा जिला मुख्यालय बलरामपुर में छठवें दिन भी हड़ताल जारी है जिससे राजस्व विभाग के कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई किया जाए.
प्रस्तावित एफआईआर को शुन्य करने की मांग
पटवारी संघ के द्वारा अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. धान खरीदी में हुई गड़बड़ी में जांच रिपोर्ट में पटवारियों पर एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है उसे शुन्य किया जाए. जिले के सभी पटवारी शशि चौधरी के व्यवहार और कार्य से त्रस्त हैं.
प्रकरण की गलत जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले जांच अधिकारी शशि चौधरी पर कार्रवाई की मांग
हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने जांच अधिकारी शशि चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पटवारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. धान खरीदी में जो भी गड़बड़ी हुई है वह तहसीलदार के आईडी से हुई है इसके बावजूद पटवारियों को दोषी बताकर एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है जो गलत है. राजपुर एसडीएम रहते हुए भी शशि चौधरी ने महिला पटवारी के साथ दुर्व्यवहार किया था जिसकी शिकायत राज्य महिला आयोग में की गई थी.
पटवारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
पटवारी संघ का कहना है कि मामले में जल्द नई जांच की जाए और निर्दोष पटवारियों को न फंसाया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में पटवारी संघ के द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल करते हुए कामकाज बंद कर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.