अम्बिकापुरकुसमीकोरियाकोरियागढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीदिल्लीदेशन्यायालयपस्तापुलिसप्रचार प्रसारप्रतापपुरबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभारतमनेन्द्रगढ़मुंबईरंकारघुनाथनगरराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासामरीसूरजपुर

थाना प्रभारी ललित कुमार यादव और थाना स्टॉप ने सेवानिवृत्ति एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी को दी बिदाई

रामानुजगंज के नव पदस्थ थाना प्रभारी ललित कुमार यादव ने सेवानिवृत्ति एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी की का विदाई समारोह कार्यक्रम रखा था जिसमें थाना स्टाफ सहित नव पदस्थ एसडीओपी शामिल थे


इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित तातापानी प्रभारी ने एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी के कार्य कुशलता एवं व्यवहार की तारीफ की और कहा कि साहब से हर मामले में पूरा सहयोग मिला है जहां भी हमने हौसला खोया साहब ने हौसला बढ़ाया है हमारी अपेक्षा रहेगी कि जहां भी रहे हमारे लिए हमेशा मुसीबत के समय खड़े रहेंगे और जरूरत के हिसाब से जब भी हमें कानूनी अड़चन आएगा तो इनका सहयोग मिलता रहेगा उनके साथ एक वर्ष से ज्यादा का समय रामानुजगंज क्षेत्र को मिला है इस 1 वर्ष में कई बड़े खुलासे उनके नेतृत्व में किए गए हैं इनका व्यवहार कुशलता एवं निष्पक्ष पुलिसिग रही है।

विदाई समारोह में नगर के पत्रकार भी शामिल थे पत्रकारों ने भी सेवानिवृत्ति एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी की कार्यों की प्रशंसा की हे ,

वही पत्रकारों में सुनील कुमार पासवान (उर्फ मनी )ने कहा कि एसडीओपी साहब के साथ काम करने कभी भी ऐसा नहीं लगा कि हम किसी बड़े पुलिस अधिकारी के साथ काम कर रहे हैं हमेशा गार्जियन के समान गाइडेंस किया और सहयोग किया हमारे काम में कभी भीअड़चन पैदा नहीं कि हमें जब भी उनके वर्जन की जरूरत पड़ी वे तत्काल उपस्थित रहते थे वहीं नगर के वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरी ने भी सेवानिवृत्ति एसडीओपी की कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र में इनका पुलिसिग रहा है नव पदस्थ पुलिस कर्मचारियों के लिए मिसाल रहेगा


रामानुजगंज नगर में पदस्थ एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी 31 दिसंबर को 62 वर्ष नौकरी कर सेवा निवृत हो गए हैं वह युवा पुलिस अधिकारियों के लिए मिसाल है सेवानिवृत्ति के तक अपनी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ युवा अधिकारियों के समान अपनी ड्यूटी करते दिखे अपने कार्य के लगाव समर्पण एवं ईमानदारी रखने वाले नारद कुमार सूर्यवंशी हमेशा वर्दी में अपने कर्तव्य कार्य के प्रति सजग रहते है।

रामानुजगंज एसडीओपी के रूप में 21 अक्टूबर 2021 में एसडीओपी के रुप में पदस्थ नारद कुमार सूर्यवंशी की पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती 1986 में हुई थी जिनके बाद उन्होंने विभिन्न थानों में कार्य किया उनकी पहली पोस्टिंग बेमेतरा में हुई थी वहीं 2018 में महासमुंद में एसडीओपी बने इसके बाद में उन्होंने रामानुजगंज एसडीओपी का कार्य भार संभाला रामानुजगंज एसडीओपी होने के साथ ही लगातार अपने व्यवहार एवं बेहतर पुलिसिंग के चलते एक अलग पुलिस अधिकारियों के रूप में अपनी पहचान बनाई उनका सेवानिवृत्ति 31 दिसंबर को हुई है पर सेवानिवृत्ति मात्र 2 दिन पहले तक दिन भर ड्यूटी करते दिखे थे जो कार्य के प्रति इतना लगन नए पुलिस अधिकारियों के लिए मिसाल है ।

Related Articles

Back to top button