बलरामपुरराजपुर

बरियों में छठ घाट निर्माण पर लगे अनियमितता के आरोप हुई शिकायत,क्या कहते हैं जिम्मेदार, देखिए ये रिपोर्ट

न्यूजडेस्क राजपुर-बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियों में तालाब में छठ घाट का निर्माण हो रहा है,10 लाख रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य मे अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं सुनील अग्रवाल ने जिला पंचायत में इसकी शिकायत की है उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण का घोषणा किया गया था और उसका काम जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता करा रहे हैं जिसका स्तर काफी घटिया है।उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।

इस पूरे मामले में जनपद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने कहा कि वह लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जब बलरामपुर जिले का दौरा हुआ था तो उन्होंने अपने लेटर पैड पर यहां विभिन्न निर्माण कार्यों की मांग की थी अब स्वीकृति मिलने पर वे उसका निर्माण कर रहे हैं।मुकेश गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार वे काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।

वहीं इस पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद आरईएस विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता अपने सब इंजीनियर के साथ मौके पर पहुंचे थे और निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया था,उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए गड्ढा खोदा गया था उसकी गहराई कुछ कम थी,इस पूरे मामले में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button