छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ निकाय क्षेत्र में किया जा रहा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, अधिकारी जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के नेता सुन रहे आमजनों की समस्या…

मनेन्द्रगढ़। नगरीय निकाय क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 27 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जा रहा है। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पालिका सीएमओ इसहाक खान के अलावा अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ राजनीतिक दल के नेता मौजूद होते हैं. जिसमें मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र में अब तक 09 वार्डों से 131 मांग, 34 शिकायत इस प्रकार कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 25 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। गौरतलब है की छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सभी योजनाओं के प्रभारियों की ड्यूटी लगाकर वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल सके, उक्त शिविर से वार्ड वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और काफी संख्या में वार्ड वासी शिविर में उपस्थित हो रहे हैं, जिसकी मुनादी भी निकाय द्वारा निरंतर कराया जा रहा है, जनसमस्या शिविर में अत्यधिक मात्रा में उपस्थित होने हेतु जनप्रतनिधियों के द्वारा अपील भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button