प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की दूसरी कड़ी सम्पन्न, आज के मेहमान रहे मनेन्द्रगढ़ वनमंडलाधिकारी मनीष कश्यप, डीएफओ ने एम.सी.बी. प्रेस क्लब की पहल को सराहा…
मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में एम.सी.बी . जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की दूसरी कड़ी सम्पन्न हुई. आज के इस कार्यक्रम में बतौर मेहमान मनेन्द्रगढ़ वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप रहे. इस दौरान डीएफओ ने एम.सी.बी. प्रेस क्लब की पहल को सराहते हुये कहा कि इस तरह का आयोजन प्रदेश में शायद ही कही होता होगा. मैं ऐसे कार्यक्रम में पहली बार सम्मलित हुआ हूँ। आगे उन्होंने वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के साथ-साथ मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के द्वारा चलाये जा रहे महुआ बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री कश्यप ने कहा वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए की जा रही प्रभावी पहल के चलते वनों के साथ-साथ उन पर आश्रित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वानिकी विकास के जरिए समृद्ध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वनों की सुरक्षा और विकास के साथ-साथ वनों पर आश्रित वनवासियों के कल्याण की नई इबारत लिखी गई है।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में वन-जन को समन्वित कर वानिकी में भागीदारी का अंश बढ़ाने के साथ ही ‘जन’ की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त वन प्रबंधन की विचारधारा को सशक्त रूप से अपनाया गया है। संयुक्त वन प्रबंधन के लिए ग्राम वन, वन सुरक्षा और ईको विकास समितियाँ गठित हैं। इनके माध्यम से वन क्षेत्रों का प्रबंधन किया जा रहा है।
प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि फसलों के साथ बाँस रोपण एक बेहतर विकल्प के रूप में लोकप्रिय हुआ है। इस वित्त वर्ष में 3597 किसानों ने बढ़ चढ़कर बाँस रोपण किया जिस पर उन्हें अनुदान दिया गया। वनोपज की मांग और आपूर्ति के बढ़ते अन्तर को कम करने और किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए निजी भूमि पर वनीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। गैर वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। आम लोगों को विभाग के माध्यम से भी पौधे उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। राज्य में मुख्य रूप से साल, बाँस, महुआ तथा अन्य मिश्रित प्रजातियों के वृक्ष मौजूद हैं। इस दौरान डीएफओ ने पत्रकार भवन के समीप प्रेस पार्क का अवलोकन भी किया ।