अम्बिकापुरकाग्रेशकुसमीकोरियाकोरियाक्राइमखेलगढ़वागरियाबंदगोदरमानाचांदोचिरमिरीछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीतातापानीदिल्लीदुखददुर्गदुर्घटनादुष्कर्मन्यायालयपस्तापुलिसप्रचार प्रसारप्रतापपुरप्रदर्शनबलरामपुरबलौदा बाजारबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभूखभ्रष्टाचारमनेन्द्रगढ़महासमुंदमहेंद्रगढ़मुंबईयूनिसेफरंकारघुनाथनगरराजनीतिराजपुररामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरविरोध प्रदर्शनशंकरगढ़सरगुजासामरीसुरजपुरसूरजपुरहत्या

गुरुचंद मंडल की मौत और रीना मंडल के शव मिलने पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर बवाल में आया नया मोड।गुम हुई रीना मंडल के शव को झारखंड के गढ़वा थाना अंतर्गत कोयल नदी के किनारे गढ़वा पुलिस ने किया बरामद*


दर्शल बीते 24 अक्टूबर को बलरामपुर कोतवाली में पुलिस कस्टडी मैं गुरुचंद मंडल की मौत के बाद जिला मुख्यालय में बवाल हो गया था।और बवाल भी ऐसा जिसमें थाना से लेकर शासकीय वाहनों पर तोड़फोड़ व पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किये गए थे। इसी घटना की मुख्य कड़ी रीना मंडल थी जिसके अपहरण की शिकायत खुद उसके पति जो अब मृत हो चुका है। गुरुचंद मंडल ने बलरामपुर कोतवाली में गुमशुदा की किसी का है दर्ज कराई थी इसके बाद बलरामपुर पुलिस कई दफे गुरु चंद मंडल व उनके परिवार जनों को पूछताछ के लिए बलरामपुर कोतवाली में बुलाती थी इसी बीच गुरु चंद का व कोतवाली के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था जिससे पूरे जिला मुख्यालय समेत प्रदेश भर में बड़ा बवाल हो गया था।

हालांकि मामले में अब नया मोड़ आ गया है जो गुम हुई महिला रीना मंडल थी उसका शव झारखंड के गढ़वा पुलिस को नदी में तैरते बरामद हुई है।

महेन्द्र पासवान गढ़वा पुलिस झारखण्ड जाँच अधिकारी के अनुसार

महेन्द्र पासवान गढ़वा पुलिस झारखण्ड जाँच अधिकारी के अनुसार रीना मंडल का शव 30 सितंबर को गढ़वा से लगे कोयल नदी में बहते हुए दिखाई दी थी जो एक झाड़ी में जाकर कपड़े के सहारे फंस गई थी।इसके बाद गढ़वा पुलिस ने शौव को बाहर निकलवाया और शौव का पंचनामा कर लगभग 1 सप्ताह के लिए मर्चुरी में रखवा दिया ताकि मृतिका का शिनाख़्त किया जा सके। परंतु सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई पताशाजी न लगने के बाद स्थानीय स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार भी पीएम करने के उपरांत कर दिया गया था। वही जैसे ही घटना की जानकारी बलरामपुर पुलिस को लगी तो बलरामपुर पुलिस ने मृतिका के परिजन जिसमें भाई पिता व बहनों को साथ लेकर गढ़वा पहुंचे और साक्ष के आधार पर मृतिका की पहचान रीना मंडल के रूप में परिजनों ने किया। इसके बाद परिजनों ने मृतिका रीना मंडल के अस्थि को लाकर विधिवत आज से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चालू की है।

आज जब khabar  30.in ने मृतका के बहन भाभी व भाई तथा माता-पिता से मुलाकात कर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हमारी बहन की हत्या गायब होने के दिन ही कर दी गई थी और हम लगातार  प्रयास कर रहे थे कि किसी प्रकार की कोई भी सुराग लग जाए उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार गुरु चांद के हत्या मौत के बाद तमाम राजनीति हुई है मुआवजेऔर  जांच की मांग की जा रही है क्या हमारी बहन को पुलिस न्याय दिलाएगी और शासन प्रशासन से सहयोग मिलेगा। मृतका के भाई बदला गिरी  ने यह भी आरोप लगाया की बहन की हत्या करने वाले उनके पति ससुर सास व अन्य कुछ सहयोगी भी हैं और थाने में बवाल भी इसी कारण किया गया ताकि उनके अपराध छूप सके।

Related Articles

Back to top button