कोरियागरियाबंदछत्तीसगढ़जंगलजंगली जानवरजसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डदिल्लीदुखददुर्गदेशपुलिसप्रतापपुरबलरामपुरबलौदा बाजारबस्तरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतमनेन्द्रगढ़मर्डरमहासमुंदमुंबईराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरसरगुजा

प्रेमी ने ही ली प्रेमिका की जान, सनावल पुलिस ने अंधे कत्ल का राज़ खोला

नदी किनारे मिली युवती की लाश का खुलासा, प्रेमी निकला कातिल,थाना सनावल पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज, 21 सितम्बर 2025।
थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम तारकेश्वरपुर पारा टुकूपाथर के पांगन नदी किनारे 18 सितम्बर को एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले को पुलिस ने अंधे कत्ल मानते हुए जांच शुरू की और अब पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि मृतका की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

18 सितम्बर को सूचना मिली कि नदी किनारे एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा है। थाना सनावल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम किया और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु सीएचसी वाड्रफनगर भेजा। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की आशंका सामने आने पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज के मार्गदर्शन में थाना सनावल व साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

प्रेमी निकला हत्यारा

पुलिस टीम ने शक के आधार पर मृतका के प्रेमी शिवनारायण सिंह पिता देवीचरण, उम्र 24 वर्ष, निवासी तेन्दुवल थाना बभनी जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 17 सितम्बर की रात करीब 11 बजे वह शराब पीकर अपनी प्रेमिका से मिलने पांगन नदी किनारे गया था। वहां बातचीत के दौरान उसने मृतका पर मोबाइल हमेशा व्यस्त रखने की बात पर गुस्से में थप्पड़ मारा और विवाद हो गया। इसी बीच मृतका ने उसका स्टॉल गले में लपेट लिया। झगड़े के दौरान आरोपी ने गले में लिपटे स्टॉल को जोर से खींच दिया, जिससे मृतका बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी ने शव को नदी किनारे ले जाकर मृतका के मोबाइल को छुपा लिया और सबूत मिटाने के लिए स्टॉल को नदी में फेंक दिया। सिम कार्ड तोड़कर खेत में फेंक दिया और रातभर वहीं रहा। अगले दिन सुबह घर जाकर मोबाइल को अपने बिस्तर के नीचे छुपा दिया।

सबूत बरामद

आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल उसके घर से तथा सिम कार्ड धनवार के खेत से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर 21 सितम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस टीम की सक्रियता से संभव हो सका। कार्यवाही में

एसडीओपी वाड्रफनगर  राम अवतार ध्रुव,एसडीओपी रामानुजगंज  बाजीलाल सिंह,थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे,सहायक उपनिरीक्षक रोशन लकड़ा

आरक्षक 954 कृष्णा मरकाम, 766 अमृत सोनवानी, 257 प्रेमलाल कुजूर, 67 प्रविन्द्र कुजूर,साइबर सेल के आरक्षक 38 मंगल सिंह, 53 पंकज शर्मा, 888 राजकमल सैनी
की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button