अम्बिकापुरकाग्रेसकोरियाकोरियागरियाबंदगोदरमानाछत्तीसगढ़जसपुरझारखण्डडौरा-कोचलीतातापानीदिल्लीदुखदबलरामपुरभाजपामनेन्द्रगढ़महासमुंदमहेंद्रगढ़राजपुररामचंद्रपुररामानुजगंज

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की वार्षिक बैठक में जुटे हजारों कर्मचारी, नियमितीकरण की मांग पर जोर



छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की वार्षिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें हजारों कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एकत्रित हुए। जनपद पंचायत बलरामपुर में हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग पर चर्चा की गई।

**संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार सोनी**

ने जानकारी दी कि रायपुर में 48 दिनों की सफल हड़ताल के बाद दैनिक वेतन भोगियों को आकस्मिकता वेतन का लाभ मिला है, जिससे कर्मचारियों को उम्मीद जगी है कि उनकी अन्य मांगें भी जल्द पूरी होंगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2008 में भाजपा सरकार ने नियमितीकरण की मांग पूरी की थी, और मौजूदा सरकार से भी कर्मचारियों को ऐसी ही उम्मीद है।

सोनी ने बताया कि 23 अगस्त 2023 को पूर्व सरकार द्वारा पारित ₹4000 की श्रम सम्मान राशि अभी तक कर्मचारियों को नहीं मिली है। यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती, तो संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

**बाइट 1:** प्रवीण कुमार सोनी, संभाग अध्यक्ष 
**बाइट 2:** एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी

Related Articles

Back to top button