मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार के बंगले में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 3 नाबालिग…
एमसीबी। जिले में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है. चोरों के हौसले इस कदर बढ़े हैं कि अब अधिकारियों के बंगले में भी चोरी होने लगे है. हैरानी की बात यह है कि अब तहसीलदार जैसे अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। कलेक्टर और एसपी बंगले के सामने निवास कर रहे मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के बंगले में एक महीने पहले ताला तोड़कर चोरों ने घर का सामान चोरी कर लिया था। चूंकि तहसीलदार के घर मे चोरी हुई थी तो पुलिस भी चोरों को पकड़ने में पूरी ताकत लगा दी. चोर तो पकड़े गए मगर एक महीना लग गया. चोरी के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा जिसमे 3 नाबालिग हैं. साथ ही चोरी का सामान भी जप्त किया गया है. जिसमे दो बैटरी और एक इन्वर्टर शामिल है. वहीं घटना में साधन प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।
फिलहाल चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया गया . और खोंगापानी पुलिस ने नये कानून की धारा 331 (4) 305 के तहत चारो आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया है. इस कार्यवाही में झागराखांड थाना प्रभारी अमित कश्यप, खोंगापानी चौकी प्रभारी राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय पोया, चंद्रप्रकाश, शम्भू यादव, आनंद कुर्रे, कमलेश वस्त्रकार, संतोष पटेल की भूमिका रही।