भारत माता की जयघोष के साथ निकली तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व शहरवासियों हुवे शामिल…
बैकुंठपुर। सुबह 8 बजे से प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण से कलेक्टरेट परिसर व मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर तक तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस कर्मी, शहरवासी व युवाओं ने सहभागिता निभाई। इसी तरह ग्राम पटना, जमगहना, बुडार आदि स्थानों में भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर भारत माता की जयघोष के साथ तिरंगा झंडा के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया। मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने आव्हान किया कि हर हाल में हमें तिरंगा झंडा का सम्मान करना होगा। घरों, कार्यालयों, संस्थाओं के भवनों में तिरंगा झंडा फहराते के समय सावधानी जरूर बरतें, झंडा फहराने के नियमों का पालन करें। तिरंगा झंडा हमारी आन-बान और शान है, इसलिए इनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिकों व वर्गो का कर्त्तव्य है।