बलरामपुर।। जिले में इस साल आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ लगभग 350 गांव में वॉलीबॉल मैच खेला जाएगा। जिले के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है इसके लिए सभी गांव में पुलिस विभाग ने खेल सामग्री का वितरण भी कर दिया है।
पुलिस विभाग अक्सर मुजरिमों को पकड़ने शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लायन आर्डर को कंट्रोल करने में लगी रहती है लेकिन बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग की एक नई पहल देखने को मिली है जिसमें इस साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगभग 350 गांव में एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला जाएगा जो अब तक कहीं भी नहीं हुआ है। जिले के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम यह आयोजन करा रही है और हर गांव के खिलाड़ियों को पुलिस विभाग ने वॉलीबॉल ड्रेस किट एवं गेंद पहले ही प्रदान किया है।
एसपी खुद हर थाना स्तर पर जाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किए हैं और उन्होंने खुद सभी साढ़े 300 सौ ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण किया है एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी यह सोच है कि खेल के माध्यम से युवाओं और ग्रामीणों को पुलिस के साथ जोड़ा जाए इससे न सिर्फ उनके प्रतिभा का विकास होगा बल्कि पुलिस और पब्लिक के बीच एक बेहतर संबंध भी स्थापित होगा। एसपी ने बताया कि पहले ग्राम स्तर पर मुकाबला होगा उसके बाद दो टीमें सामने आएंगी उन्हें जिला स्तर पर खिलाया जाएगा और फिर जिले की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर हर टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कराने की जिम्मेदारी बलरामपुर पुलिस की होगी। इस दौरान खिलाड़ियों को हर सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि एक साथ साढ़े 300 ग्राम पंचायत में वॉलीबॉल का मैच खेला गया हो यह एक रिकॉर्ड कायम करने की चुनौती है जिसे पुलिस की टीम अपने नाम करने में लग गई है।