छत्तीसगढ़बलरामपुरहेल्थ

दूप्पी स्वच्छ भारत मिशन के तहत सैकड़ो ग्रामीण पंचायत भवन के आसपास साफ सफाई कर श्रमदान किया।

श्रमदान करते ग्रामीण

बलरामपुर जिले जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत दूप्पी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सैकड़ो ग्रामीण पंचायत भवन के आसपास साफ सफाई कर श्रमदान किया गौरतलब है कि रविवार 1 अक्टूबर को पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा 2023’ अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए उनके देश अनुरोध का असर भी जगह-जगह दिख रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि रविवार सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए एक घंटा समर्पित करें। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है कार्यक्रम में सरपंच दलसाय उप सरपंच महेंद्र जायसवाल सचिव कृष्णानंद तिवारी रोजगार सहायक आदित जायसवाल सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button