छत्तीसगढ़बलरामपुर

बस स्टैंड में हुआ वाटर फ्रीजर का शुभारंभ,,,लोगों को मिलेगा ठंडा पानी…

राजपुर। स्थानीय लोगो व बस यात्रियों के लिए पीने का पानी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर के बस स्टैंड में वाटर एटीएम के पास नगर पंचायत एल्डर मैन निधि से वाटर फ्रीजर का सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंता महराज ने शुभारंभ किया।
    नगर के सबसे व्यस्त इलाका बस स्टैंड में प्रतिदिन स्थानीय लोगों सहित हजारों यात्रियों का आना-जाना होता है।ऐसे में बस स्टैंड में आने जाने वाले लोगों के सामने पानी पीने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने लगातार नगरीय प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पीने की पानी की व्यवस्था को लेकर आवाज उठाई जा रही थी।लोगो के सामने पीने की पानी की समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत के एल्डर मैन सुधीर अम्बष्ट ने पहल करते हुए अपने मद से बस स्टैंड में वाटर फ्रीजर की व्यवस्था कराई है।आज सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज ने वाटर एटीएम के पास नवनिर्मित वाटर फ्रीजर का शुभारंभ किया।इस वाटर फ्रिजर के शुभारंभ होने से बस स्टैंड में स्थानीय दुकानदारों सहित बसों से यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्रियों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
    गौरतलब है कि नगरी प्रशासन द्वारा पूर्व में स्थानीय बस स्टैंड में वाटर एटीएम की स्थापना की गई थी परंतु खुल्ले पैसे के अभाव में वाटर एटीएम का कोई उपयोग नहीं हो रहा था।ऐसे में बिना शुल्क के पीने की पानी की व्यवस्था हेतु लगातार माँग की जा रही थी।

यात्री प्रतिक्षालय का निरीक्षण करते हुए


यात्री प्रतिक्षालय देख भड़के विधायक :-
सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि वाटर फ्रीजर के शुभारंभ के दौरान राजपुर बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय का भी निरीक्षण किया। जहां साफ-सफाई को लेकर विधायक ने सीएमओ से नाराजगी जताते हुए शनिवार से टाइल्स, लाइटिंग,सीढ़ी,गेट व अन्य कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।समरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि राजपुर का बस स्टैंड एक महत्वपूर्ण जगह है और बस स्टैंड इस जगह पर रोज सैकड़ो लोगों का आना जाना रहता है।उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय में मकड़ी जाली व गोबर पड़ा देख नाराजगी जताई और सीएमओ राजेश कुशवाहा और सब इंजीनियर मुकेश दुबे को निर्देशित कर शनिवार से यात्री प्रतीक्षालय में टाइल्स,लाइटिंग, गेट, सीडी ,व अन्य कार्यों को कराने का निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button