राजपुर।अग्रसेन जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किए जाने को लेकर अग्रवाल समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।
अखिल भरतीय अग्रवाल महासभा के जिला प्रभारी द्वारा अपने सौपे गए ज्ञापन में कहा कि अग्रवाल समाज के आराध्य देव कुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जी हैं, जिनकी जयंती संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय पर्व के रूप में देश के आठ करोड़ से अधिक अग्रवाल समाज के बंधुओं द्वारा अन्य सभी समाज के सहयोग से अश्विन शुक्ल पक्ष की पड़वा तिथि, भाद्र नवरात्री प्रथम दिवस एकम् को सर्वसमाज कि उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू समाज कि ईष्ट देवी नवरात्रि का प्रथम दिन होने के कारण सभी भारतियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व है |
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा वृन्दावन धाम में दिनांक 04-05 सितम्बर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव पारित कर अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग रखी गयी है। जिसमें अग्र समाज के विद्यालयीन बच्चे व शासकीय सेवकगण उक्त पर्व में हिस्सा लेकर कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना, शोभायात्रा में शामिल हो सकें।
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के बलरामपुर जिला प्रभारी विशाल अग्रवाल ने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह कर संपूर्ण भारत वर्ष के अग्र बंधुओं के कुल प्रवर्तक, समाजवाद के प्रणेता, शिरोमणि अग्रसेन महाराज जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।