अवैध वनों की कटाई के खिलाफ हजारों ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकाला, आश्वासन पश्चात ग्रामीणों ने पैदल मार्च किया समाप्त,,,,,
बलरामपुर न्यूज़ डेस्क – जिले के सेमरसोत अभ्यारण में बांध निर्माण के नाम पर पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई के विरोध में आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकाला। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव के नेतृत्व में लगभग 800 ग्रामीण ने दोषियों पर कार्रवाई का नारा लगाते हुए 90 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला।
बांध निर्माण के नाम पर अभ्यारण के भीतर 200 से अधिक पेड़ों की कटाई कर दी गई है इसमें शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने 90 किलोमीटर का पैदल मार्च आज शुरू किया जिसमें महिला पुरुष सभी शामिल थे। कुछ किलोमीटर ही ग्रामीणों का पैदल मार्च चला होगा कि फारेस्ट डीएफओ अभ्यारण के डीएफओ व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को रोककर उनसे बात की।
डीएफओ की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने अपने पैदल मार्च को स्थगित किया। पैदल मार्च में शामिल ग्रामीण पेड़ों की कटाई में शामिल दोषी फॉरेस्ट के दरोगा व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है इसी आश्वासन पर उन्होंने अपने पैदल मार्च को स्थगित किया है कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मामले में फॉरेस्ट के डीएफओ ने कहा कि इस मामले में शामिल वनपाल विजय नाथ तिवारी को यहां से हटा दिया गया है और दोबारा उनकी इस सेंचुरी में पोस्टिंग नहीं की जाएगी साथ ही डीएफओ ने कहा कि उनके खिलाफ जांच भी की जाएगी और दोषी पाए जाने के बाद अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी।