बलरामपुर जिले के थाना सनावल में एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार आरोपी को अन्ततः पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
जानकारी के अनुसार सनावल क्षेत्र में पुलिस ने 2 नवम्बर 20 को मुखबिर की सूचना पर अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप का परिवहन करते सुनील कुमार को पकड़ा गया था,जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। 3 नवम्बर 2020 को जब आरोपी को न्यायालय रिमांड पर ले जाया जा रहा था तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी की लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।
शातिरआरोपी सुनील कुमार उत्तर प्रदेश में बनारस ,मिर्जापुर उत्तरप्रदेश मैं लगातार अपना ठिकाना बदल बदल कर रह रहा था। 6 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी उत्तरप्रदेश के दुद्धि में है।सूचना पर थाना प्रभारी सनवाल अमित बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम दुद्धि उत्तर प्रदेश रवाना हुई और छापा मार कार्यवाई कर आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित बघेल एवं प्रधान आरक्षक विकास कुजूर मंचन राम राकेश तिवारी विजय पैकरा राममूर्ति यादव श्यामसुंदर आयाम की सक्रिय भूमिका रही।