बलरामपुर

उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ बिचोली की अवैध धान परिवहन पर प्रशासनिक की गई कार्यवाहियों में 89 बोरा धान जप्त

 प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलियों एवं कोचियों के अवैध धान पर कार्यवाही की जा रही रही है। कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग अवैध धान के परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए सक्रियता के साथ जुटा हुआ है।
निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  गौतम सिंह के अगुवाई में टीम ने 89 बोरा अवैध धान के जप्ती की कार्यवाही की। उत्तरप्रदेश से लाये जा रहे 59 बोरी अवैध धान की सूचना मिलने पर तहसीलदार विनित सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर धान को जप्त किया। इसी प्रकार तहसील रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम सनवाल स्थित दशरथ के दुकान से 30 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जब्त किया गया। कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिहवन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कार्य करें इस कार्यवाही में मंडी सचिव वीरेंद्र ठाकुर फूड इंस्पेक्टर पटवारी पुलिस विभाग की अहम भूमिका रहे

Related Articles

Back to top button