बलरामपुर

करोड़ों की लागत से बने पुल का विधायक बृहस्पति सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बलरामपुर जिले के कपिलदेवपुर में बने करोड़ों की लागत से पुल का आज क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ कर दिया है। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

बलरामपुर जिले के कपिलदेवपुर में 297.12 लाख की लागत से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संस्कृत एवं शिलान्यास से भूमि पूजन किया गया था जो बनकर तैयार हो जाए हो गया जिसे आम लोगों के लिए पुल का आज विधिवत शुभारंभ विधायक बृहस्पति सिंह ने किया है। विधायक बृहस्पति सिंह ने शुभारंभ से पूर्व पुल पर विधिवत पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना करने के पश्चात विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

पुल के शुभारंभ होने से कपिलदेवपुर से लगे लगभग 25 गांव को इसका लाभ मिलेगा। पुल नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में आवागमन काफी प्रभावित हो जाता था पहुंच भी क्षेत्र में गिनती होती थी लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज आम जनों की दिक्कत है खत्म हो गई।

विधायक बृहस्पति सिंह ने चर्चा करते हुए बताया की पुल बन जाने से आम लोगों की बड़ी समस्या जो बरसात के दिनों में होती थी वह दूर हुई है। वही जनता की मांग पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार जन हितेषी कार्य कर रही है। पुल बन जाने से क्षेत्र की जनता में काफी खुशी का माहौल है।

Related Articles

Back to top button