प्रार्थी जवाहर यादव पिता बद्रीप्रसाद यादव उम्र 64 साल साकिन भैरोपुर थाना शंकरगढ़ का इस आशय का आवेदन पत्र पेश किया कि अमित यादव एवं उनके साथी कलिंग एग्रो बिजनेश के नाम पर धोखा देकर 40,000 रूपया नगद तथा 46,000 रूपया फोनपे के माध्यम से कुल 86,000 रूपये का धोखाधडी किये हैं के रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारी सूचना देकर सायबर सेल प्रभारी निरी. रामाकान्त साहू एवं थाना प्रभारी शंकरगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम द्वारा 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार उनके गतिविधियों पर नजर रखकर पतासाजी की जा रही थी तथा ऐसा सूचना प्राप्त हुआ था कि अपने बॉस दीपक पांडे के कहने पर प्रार्थियों के उपर केश वापस लेनें हेतु दबाव बनाने की सूचना मिली थी तथा पूर्व से जेल में निरूद्ध आरोपीगणों से मिलनें हेतु प्रयासरत थे 24.08.22 को प्रकरण का रिमाण्ड तिथी को मिलने आने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम द्वारा राजपुर न्यायालय परिसर, बस स्टैण्ड में शादी वर्दी में निगाह रखी गयी थी कि दो संदेही राजपुर बस स्टैण्ड में घुमते हुये पाये गये जिन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया था जिनसे कडाई से पुछताछ पश्चात संदेहियों द्वारा जिला बेगुसराय में घटना कारित करना स्वीकार किये है कि सूचना बेगुसराय के थाना नगर को दिया गया है। प्रकरण के सरगना दीपक पांडे एवं अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस की टीम के द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।