छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर कलेक्टर ने जारी की आदेश,,,चेतन साहू होंगे राजपुर एसडीएम…

बलरामपुर। कलेक्टर मुख्यालय बलरामपुर द्वारा दिनांक 27/01/2023 को जारी आदेश में प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत्  डिप्टी कलेक्टरों  के अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) / दण्डाधिकारी के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

देखें आदेश

बलरामपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत चेतन साहू डिप्टी कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) / दण्डाधिकारी राजपुर अनुविभाग में पदस्थ किया गया है जहाँ वे विविध कार्य जैसे भू-अर्जन अधिकारी राजपुर अनुविभाग, पंजीयन लोक न्यास (रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट) राजपुर अनुविभाग,सक्षम प्राधिकारी छ०ग० लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 राजपुर अनुविभाग, सहायक सत्कार अधिकारी राजपुर अनुविभाग,तहसीलदार राजपुर के पदस्थापना होने तक तहसील कार्यालय राजपुर के समस्त आहरण / संवितरण हेतु अ०वि०अ० ( रा०) राजपुर को अधिकृत किया गया है।वहीँ अनमोल विवेक टोप्पो डिप्टी कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) / दण्डाधिकारी कुसमी को अतिरिक्त प्रभार शंकरगढ़ अनुविभाग दिया गया है।जहाँ वे भू-अर्जन अधिकारी कुसमी / शंकरगढ़ अनुविभाग, पंजीयन लोक न्यास (रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट) कुसमी / शंकरगढ़ अनुविभाग,सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974,कुसमी / शंकरगढ़ अनुविभाग, 4- सहायक सत्कार अधिकारी कुसमी / शंकरगढ़ अनुविभाग,एवं तहसीलदार कुसमी तथा शंकरगढ़ के पदस्थापना होने तक तहसील कार्यालय कुसमी का समस्त आहरण / संवितरण हेतु अ०वि०अ० (रा०) कुसमी तथा शंकरगढ़ के समस्त आहरण / संवितरण हेतु अ०वि०अ० ( रा०) शंकरगढ़ को अधिकृत किया गया है।वहीँ शशि कुमार चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) / दण्डाधिकारी राजपुर / शंकरगढ़, आप अपना समस्त प्रभार अधोलिखित अधिकारी को सौंपते हुए जिला कर्यालय बलरामपुर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Related Articles

Back to top button