बलरामपुर जिले में कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा चक्र बनाने के संकल्प के साथ जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान में शाम तक 58 हजार 154 लोगों ने कोविड टीका लगवाया। कोविड टीका महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग के 612 टीकाकरण दलों द्वारा सुबह-सुबह ही अपने गंतव्य में पहुंचकर टीकाकरण की शुरूआत की गई।
इस टीकाकरण महाअभियान 2.0 में जिला प्रशासन की पूरी टीम नगर व गांव के घर-घर, गली-मोहल्ले, खेतों सहित सभी जगहों पर जाकर लोगों को पहला, दूसरा एवं प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण कर रही हैं। कोरोना के संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है तथा जिनको दूसरा एवं प्रीकॉशन डोज लगवाया जाना है उनके घर-घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए प्रेरित किया तथा वैक्सीनेशन के प्रति भ्रामकता को दूर कर अपने परिवार व गांव के अन्य लोगों तथा रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने को कहा। वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का काम किया। वैक्सीन आपूर्ति व वैक्सीनेटर की व्यवस्था तथा