राजपुर- गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पहली बार अस्तित्व में आया बरियों उप तहसील जगमग रोशनी से सच चुका है पहली बार होगा जब यहां ध्वजारोहण किया जाएगा और इसे लेकर न सिर्फ अधिकारी उत्साहित हैं बल्कि यहां के लोग भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर प्रवास के दौरान बरियों को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी और अब यह अस्तित्व में भी आ गया है कई गांव के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। 26 जनवरी 2022 को पूरा देश 73 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बरियों उप तहसील कार्यालय को जगमग रोशनी से सजाया गया है।
उपतहसील कार्यालय बेहद खूबसूरत दिख रहा है और दुल्हन की तरह सजे इस कार्यालय को देखकर स्थानीय लोग भी बेहद खुश हैं वे ईस ध्वजारोहण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए सीमित लोगों के साथ ही इस पर्व को मनाया जाएगा।