अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। विधानसभा सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने शनिवार को जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया में 6 लाख 75 हजार की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का फीता काटकर लोकर्पण किया।
सर्वप्रथम विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, सीईओ रणवीर साय, जनपद सदस्य सरस्वती बुनकर, सरपंच सीतादेवी भगत ने भवन लोकार्पण के पूर्व पूजा अर्चना किया विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद नव निर्मित आंगन बॉडी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।लोकार्पण के बाद विधायक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भवन का निरीक्षण किया।
जिसके बाद विधायक चिंतामणि महराज ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित सभा स्थल पहुचकर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया तथा महात्मा गाँधी के महत्वकांक्षाओं को याद किया। सभा में उपस्थित पंच व उपसरपंच सहित ग्रामवासियों को जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने संबोधित करते हुवे शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को विस्तार से साझा किया। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने सचिव सूरजमल सोनी की तारीफ करते हुवे उन्हें जागरूक सचिव बताया। उन्होंने कहा ग्राम कंजिया के सचिव हमेशा शोसल मीडिया पर जानकारियों को अपडेट कर ग्रामीणो को जागरूक करने तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका सिरमली बाई, अनिता बाई, सदावंती सिंह व मितानिन शकिनय सिंह, बालमीकि सिंह को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हाथों शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, एल्डरमेन सुशील दुवे सहित ग्रामवासियों उपस्थित थे।