राजपुर। विगत दिनों ग्राम झिंगो में संचालित निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत एक छात्र को गणित का सवाल नहीं बताने पर शिक्षक ने स्कूल के लड़कियों से पिटवाने की घटना प्रकाश में आई थी।घटना में छात्र के चेहरे और कान में चोटें लगी हैं।घटना की खबर प्रकाशित होने के बाद तत्काल ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।वहीँ आज बलरामपुर के चाइल्ड लाइन के मेंबर पावन कुमार रजक ने मामले की जाँच हेतु पीड़ित के घर पहुँचकर मामले की जाँच की।
मामला ग्राम पंचायत झींगों में संचालित निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला की है जहाँ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत झींगों निवासी विशाल प्रजापति पिता जितना प्रजापति को बुधवार के दिन स्कूल में गणित का एक सवाल नहीं बना पाने के कारण उसे पढ़ा रहे शिक्षक पंकज छात्र को उसी के क्लास में पढ़ने वाले 25 से 30 लड़कियों से पिटवा दिया था जिससे उसके गाल में सूजन के साथ ही कान में चोट लगने के कारण उसे कम सुनाई देने लगा है।गुरुवार को छात्र के पिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में बेटे का इलाज कराया और चोट ज्यादा होने कारण डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था।वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन,शिक्षा विभाग एवं पुलिस सहित कलेक्टर से शिकायत किया था।इस मामले में शुक्रवार को चाइल्ड लाइन के मेंबर पावन कुमार रजक ने मामले की जाँच हेतु पीड़ित के घर पहुँचे।उन्होंने बताया कि डिसीपीओ के माध्यम से जानकारी मिली थी इसके आधार पर जाँच की जा रही है।जाँच में घटना सत्य पाया गया है जाँच रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को सौंपेंगे और उनसे अपील करेंगे कि इस मामले में उचित से उचित कार्यवाही कर उस शिक्षक को बर्खास्त कर स्कूल की मान्यता रद्द किया जाए।इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव पूर्व सरपंच विनय भगत रिटायर्ड शिक्षक राजाराम गुप्ता राजेन्द्र जायसवाल सुरेंद्र जायसवाल कविता गुप्ता सुघर साय सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।
https://youtu.be/pc9bJLEy418