बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊलिया में आज मवेशी चराने गए एक युवक को भालू ने हमला कर घायल कर दिया गंभीर हालत में 108 की मदद से घायल युवक को राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
युवक का नाम मंगरू राम है और उसके पिता का नाम रामनाथ है युवक की उम्र 21 साल है। युवक के पिता ने बताया कि रोजाना की भांति आज भी मंगरु अपने मवेशियों को लेकर जंगल में उन्हें चराने के लिए गया हुआ था तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया उसके सिर की खोपड़ी पर भालू ने हमला किया इसके साथ ही उसके हाथ में भी गंभीर चोट पहुंचा है।
जंगल में भालू के हमले से घायल होने के बाद युवक खून से लहूलुहान होकर पैदल घर की तरफ आ रहा था उसका पूरा शरीर खून से भीगा हुआ था रास्ते में एक राहगीर ने जब उसे इस हाल में देखा तो अपनी बाइक में बिठाकर उसे घर तक लाया इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उसे राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
फॉरेस्ट अमला रहा नदारद–
इस मामले में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है भालू के हमले के बाद युवक घर भी पहुंचा और अस्पताल तक भी पहुंचाया इसके बावजूद वासेन सर्किल के फॉरेस्ट के अधिकारी अस्पताल तक नहीं पहुंचे और ना ही उसकी सुध ली बाद में मीडिया कर्मी की जानकारी के बाद राजपुर में पदस्थ डिप्टी रेंजर आरपी राही ने संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक फॉरेस्ट का कोई भी अधिकारी कर्मचारी अस्पताल नहीं पहुंचा था