छत्तीसगढ़बलरामपुर

जिला पंचायत सदस्य ने ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,,,बर्बाद हुए फसलों का किया आकलन…

कुसमी। जिला पंचायत सदस्य ने पिछले दिनों कुसमी विकासखण्ड के ग्राम चाँदो, बसकेपी, मड़वा, करचा सहित कई गाँवो में बे मौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलकर उनके नुकसान का आकलन किया एवं किसानों से मिलकर उनके दर्द साझा किया।


        पिछले दिनों हुई ओला वृष्टि के बाद जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने कुसमी विकास खण्ड के कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया जहाँ ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का जायजा लिया व हालतों का मुआयना किया।पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों के कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है।किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।ओला वृष्टि में हुए नुकसान से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खिंच गई है।अंकुश सिंह ने बताया कि की चांदो में किसान साइमन टोप्पो, प्रदीप गुप्ता,मोहर साय की सरसो की फसल,सब्जी,मटर , पत्ता गोभी की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो गई है।


       इस दौरान ओला वृष्टि से बर्बाद हुई किसानों के फसलों के नुकसान का मुवावजा हेतु एसडीएम अजय किशोर लकड़ा तहसीलदार परमानंद कौसिक सहित राजस्व अमला ने नुक़सान का आकलन करके मुवाबजा प्रतिवेदन तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button