राजपुर। बलरामपुर के जिला पंचायत सदस्य ने अधिकारियों कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के पेंशन की मांग को लेकर आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन के अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को ज्ञापन सौंपा है।
जनपद सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को दिए ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2014 से नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार पेंशन नही दे रही है।अन्य राज्य जैसे राजस्थान व झारखण्ड में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन लागू कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य में जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य व जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य पंच सरपंच उपसरपंच नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद को भी पेंशन की व्यवस्था हो।उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के पेंशन की मांग के लिए राजपुर फारेस्ट कार्यालय के पास दिनांक 06/03/22 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को ज्ञापन सौपने की अनुमति माँगी है।