क्राइमछत्तीसगढ़बलरामपुर

थाने में एसडीएम करते रहे मान मनौव्वल,,, लेकिन पिटे अधिकारियों ने नही कराई रिपोर्ट दर्ज…

राजपुर।राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत करंजी में आज आरईएस विभाग के टीम के साथ मारपीट की घटना सामने आया है।गुस्साए ग्रामीणों ने  एसडीओ सहित सब इंजीनियर के साथ मारपीट की जिसके बाद अधिकारियों ने किसी मौके से जान बचाकर भागे हैं।


    मामला ग्राम पंचायत करजी का है जहां एक पुलिया निर्माण के सिलसिले में आरईएस के ई, एसडीओ एवं सब इंजीनियर जांच के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी लगी की विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं वैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से अपने मजदूरी भुगतान की मांग करने लगे। देखते ही देखते भुगतान को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया।


      दरअसल ग्राम पंचायत करंजी उधेनुपारा में आरईएस विभाग द्वारा 15 लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे कागजों में अपूर्ण कार्य को पूर्ण बताकर मूल्यांकन कर दिया गया था। मामले की जांच के लिए आरईएस के ई जितेंद्र देवांगन राजपुर एसडीओ अवधेश प्रजापति धर्मेंद्र गुप्ता एवं शंकरगढ़ के एसडीओ जानू राम सोनवानी सहित सब इंजीनियर तनुज अंबस्ट एवं सुनील टोप्पो मौके पर पहुंचे हुए थे। जैसे ही अधिकारियों की आने की सूचना ग्रामीणों की लगी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और अपनी मजदूरी भुगतान की मांग करने लगे।देखते ही देखते भुगतान को लेकर बात बढ़ गई इतने में गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद अधिकारी वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले।
      नहीं कराई गई मामले की रिपोर्ट:-
     घटना पश्चात घायल अधिकारियों ने किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब कामयाब रहे परंतु उन्होंने इसकी रिपोर्ट थाने में नहीं की। घटना की जानकारी लगते ही राजपुर एसडीएम बालेश्वर राम एवं तहसीलदार सुरेश राय थाने पहुंचे और घायल आरईएस के अधिकारियों कर्मचारियों से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा परंतु आरईएस के पीटे अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट थाने में नहीं की।

Related Articles

Back to top button