राजपुर। पुलिस ने दहेज के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार ग्राम पटोरा थाना लुंड्रा निवासी 21 वर्षीय पूनम यादव ने राजपुर थाने में 30 अगस्त को एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा कि वर्ष 2020 में ग्राम कोरगी आमदरी के राम नरेश यादव के साथ उसका विवाह हुआ था जिसके बाद पांच छह माह तक ससुराल वाले उसे ठीक से रखे थे।जिसके बाद ससुराल पक्ष के राम नरेश यादव राम नारायण यादव फूल कंवर यादव रुकमनिया यादव एवं विश्वनाथ यादव द्वारा पाँच लाख रुपये मायके से दहेज लाने की बात को लेकर प्रतिदिन गाली गलौज और मारपीट कर घर से निकालने की धमकी दे रहे थे। पीड़िता को पति राम नरेश जेठ रामनारायण जेठानी फूल कुंवर सास रुकमनिया एवं ससुर विश्वनाथ के द्वारा आए दिन मारपीट कर रूम में बंद कर खाना पीना नहीं दिया जाता था एवं पीड़िता से कहा जाता था की अपने मायके से जमीन हमारे नाम लिखवा दो और पाँच लाख रुपए लेकर आओ नहीं तो घर से निकाल देंगे और जान से मार देंगे। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 498(ए) 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर राम नरेश यादव एवं विश्वनाथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है जबकि अन्य तीन आरोपी फरार है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुजूर भीखराम कुजुर आकाश तिवारी स्वाति राजवाड़े बृजेंद्र भगत एवं रूपेश गुप्ता शामिल थे।