बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरचुआं पहुँच कर  निर्माणाधीन सड़क का किया मुआयना

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरचुआं पहुँच कर  निर्माणाधीन सड़क का किया मुआयना, सड़क निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रविवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम के द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरचुआं पहुंचकर बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र समयावधि के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्माण कार्य मे लगे पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि बंदरचुआं चुनचुना पुनदाग जिले के सरहदी बॉर्डर झारखंड राज्य से लगा हुआ है माओवादियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है, बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से आम जनों को इसका बहुत फायदा मिलेगा, आम जनों का आवागमन बढ़ेगा, सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से पूर्णता जुड़ पाएंगे,  सड़क निर्माण के हो जाने से हमारे पुलिस बल को  सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम द्वारा कहा गया कि बंदर चुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण होने से चुनचुना पुनदाग एवं बंदर चुआं  के आसपास के निवासरत ग्रामीणजन बहुत खुश है एवं  ग्रामीणजन द्वारा पुलिस विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया है, आमजन नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों  में  पुलिस बल की आशातीत मदद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button