छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात,,,रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सौपा ज्ञापन…

न्यूज डेस्क। अम्बिकापुर से हज़रत निजामुद्दीन ट्रेन में स्लीपर एवं जनरल बोगी जोड़ने के लिए बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौपा है।
              जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 14 चौरा जिला बलरामपुर की श्रीमती प्रभात बेला मरकाम अपने दिल्ली प्रवास के दौरान क्षेत्र की विकट समस्या को केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से ज्ञापन रेल मंत्री के निवास दिल्ली में दिया और आग्रह किया कि अम्बिकापुर से चलकर दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन में स्लीपर और जनरल बोगी की व्यवस्था की जाए।उन्होंने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि अम्बिकापुर से झारखंड ( गढ़वा ) के लिए सर्वे हो चुका है ट्रेन लाइन बिछाने हेतु आज पर्यन्त तक कार्य चालू नहीं हुआ है इस पर भी त्वरित कार्यवाही करें ताकि अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से बलरामपुर राजपुर रामानुजगंज शंकरगढ़ कुसुमी चांदो होते हुए गढ़वा झारखंड तक का रेल लाइन में विस्तार हो जिससे कि क्षेत्र की जनता को आने जाने में सहूलियत हो।उन्होंने इस समस्या को त्वरित दूर करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग को जल्द से जल्द दूर नहीं किया जाता हैं तो क्षेत्र की जनता को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
      ज्ञापन देने वालों में बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य तथा आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रभात बेला मरकाम सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र 14 चौरा व प्रदेश कार्यालय प्रभारी हरि शंकर बांसवार,चंद्र प्रकाश यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनरेगा प्रकोष्ठ व भगत सिंह आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button