बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से धान को भीगने से बचाने एवं सुरक्षित ढंग से रख-रखाव के लिए धान खरीदी केंद्रों में की गई है व्यवस्था।
बलरामपुर जिले में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि के अनुमान के मद्देनजर धान खरीदी केन्द्रों में रखे धान के सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने (to ensure proper arrangement of security of paddy kept in paddy procurement center’s) के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। जिले के सभी धान खरीदी केंद्र में धान को भीगने से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।
धान खरीदी केन्द्रों में धान को बारिश से बचाव के लिए ढ़क कर सुरक्षित रखा गया है।
धान को भीगने से बचाने एवं सुरक्षित ढंग से रखने किया गया है निर्देशित। जिसको लेकर राजस्व विभाग के समस्त टीम लगातार अपने नजदीकी धान खरीदी केंद्रों का मानिटरिंग कर रहे थे आज खराब मौसम के कारण बलरामपुर जिले के किसी भी धान खरीदी केंद्र में धान भीगने की खबर नहीं आई है
मौसम विभाग ने शीतलहर, हल्की बारिश, ओलावृष्टि होने की आशंका जताई थी। जिसका प्रभाव बलरामपुर में भी पड़ा है, अधिकारी आगामी दिनों में भी धान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करना जरूरी है, जिससे धान को भीगने से बचाया जा सके, मौसम को ध्यान में रखते हुए धान को सुरक्षित ढंग से ढंकने, रख-रखाव की समुचित व्यवस्था करने एवं खरीदे गए धान का जल्दी उठाव कराने निर्देशित किया गया है।