बलरामपुर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत अंवराझरिया जंगल में आज शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. NH 343 के किनारे अंवराझरिया जंगल में आग की ऊंची लपटों पर गुजरने वाले लोगों की नजर. वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है.
जंगल में लगी आग
बलरामपुर फोरेस्ट रेंज के अंवराझरिया जंगल में आज शुक्रवार दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. जंगल में चारों तरफ सुखे पत्ते होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी और तेज लपटें उठने लगी आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
आग बुझाने में जुटा वन विभाग
बलरामपुर वन विभाग की टीम जंगल में लगी हुई आग को बुझाने की कोशिश कर रही है. वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण भी आग को बुझाने में लगे हुए हैं गर्मी के मौसम में आग बहुत तेजी से फैल रही है. आग बुझाने वाली मशीन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश वन विभाग द्वारा की जा रही है.
बलरामपुर: सैंकड़ों पेड़ पौधे जलकर राख
आपको बता दें कि मार्च अप्रैल के महीने में महुआ गिरता है और इसी सीजन में जंगलों में सबसे अधिक आग लगने के मामले देखने को मिलती है. पत्ते को जलाने के लिए आग लगाते हैं लेकिन आग फैलने से पेंड़ पौधे को नुकसान होता है.