मोहर्रम पर्व पर कोरोना प्रोटोकॉल का रहेगा विशेष ध्यान, शांति और सौहार्द्र से मनेगा त्यौहार: अंजुमन कमेटी…
राजपुर-कल 20 अगस्त को मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा जिसको देखते हुए सभी थाना व चौकी में शांति समिति की बैठक की गई है अंजुमन कमेटी आरा, सरना पारा ,बलरामपुर , अमडी़ पारा में मोहर्रम पर्व के लिए अध्यक्ष मोहम्मद इलियास को बनाया गया है, मोहम्मद इलियास की उपस्थिति में अंजुमन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस पर्व को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र के बीच मनाया जाएगा बैठक में मोहर्रम पर्व पर दिन भर चलने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई
, जिसमें निर्णय लिया गया कि दिनांक 19 एक 2021 को सुबह छोटकी चौकी झंडा, ताजिया लेकर जुलूस के साथ सरना पारा से आरा होकर पचफेड़ी चौक के समीप अमडी़ पारा सुबह 8:30 बजे बलरामपुर से निकलने वाली जुलूस के साथ मिलाया जाएगा, वहीं पचफेड़ी चौक से उठाकर वापिस 9:30 बजे सभी अपने-अपने घर वापिस चले जाएंगे जिसके साथ ही 20 अगस्त मोहर्रम पर्व पर सुबह 8:00 बजे पचफेड़ी चौक के लिए जुलूस चारों मोहल्ला से निकाला जाएगा पचफेड़ी पहुंचकर खेल कूद कर वापिस आने पश्चात मस्जिद में जुम्मा की नमाज अदायगी होगी नमाज के बाद फिर से जुलुस आरा मस्जिद के पास चारों मोहल्ला के जामा मस्जिद के समीप जमा होगा तथा वहां से जुलूस हाईस्कूल मैदान के लिए रवाना होते हुए सब एक साथ मैदान में 4:00 बजे खेलकूद में शामिल होंगे और 6:00 बजे कर्बला जाने के लिए जुलूस निकलेगी 8:00 बजे कर्बला पहुंचकर फातिहा खानी सलाम होगी, इसके बाद कर्बला में ही जुलूस का समापन किया जाएगा! इस अवसर पर मोहर्रम पर्व के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास व सदस्य गयासुद्दीन, ताजोद्दीन, रियाजुद्दीन, इकबाल , सेराज अंसारी, हसन अली, मनूऊवर अली, नजबुल्ला, इस्लाम, रिजवान खान, रहीम अंसारी, मुमताज अंसारी, अब्दुल रऊफ, इमाम अली व अन्य लोग शामिल रहेंगे।