रायपुर। राज्य शासन ने प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ी फेरबदल किया है।प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी सर्जरी करते हुए कलेक्टरों को उनके नए पदस्थापना की सूची जारी की है।वही इस कड़ी में बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के को बस्तर एवं रिमिजियूस एक्का को बलरामपुर कलेक्टर का पदभार दिया गया है।
राज्य शासन एतद्द्वारा श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, भा.प्र.से. (1991), अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं महानिदेशक, छ.ग. प्रशासन अकादमी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं महानिदेशक, छ.ग. प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है
2/ श्री प्रसन्ना आर. भा.प्र.से. (2004), सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को केवल सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।
3 – सुश्री अलरमेलमंगई डी. भा.प्र.से. (2009) सचिव, वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति का अस्थायी रूप से आगामी आवेशयन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करता है।
देखें सूची
4- श्री अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, वित्त विभाग तथा अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
5- श्री पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2006), संचालक, आयुष को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करता है।
6- डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, भा.प्र.से. (2006) सचिव, कौशल विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें के पद पर पदस्थ करता है।
7- सुश्री शम्मी आबिदी, भा.प्र.से. (2007). आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास तथा अति प्रभार प्रबंध संचालक, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम एवं संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, आयुक्त, वक्फ सर्वे को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
8- श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, भा.प्र.से. (2007). सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अति प्रभार आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, रायपुर, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
श्री मोहम्मद कैंसर अब्दुलहक द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् सचिव, छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है ।
9/ श्री जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007). विशेष सचिव, वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), आवास एवं पर्यावरण विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करता है।
10/ श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, भा.प्र.से. (2008), मिशन संचालक, समग्र शिक्षा तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसायटी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर के पद पर पदस्थ करता है।
11/ डॉ. बाली अच्छा फकीमाई, भात्र. से (2009), विशेष सचिव, कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी, नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी एवं छ.ग. गोधन न्याय योजना, प्रभारी अधिकारी, माटी पूजन अभियान, सदस्य सचिव, नरवा मिशन, विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
12/ श्री रमेश कुमार शर्मा, भा.प्र.से. (2010), संचालक, समाज कल्याण तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, भू-अभिलेख, संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएँ का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
13/ श्री चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला- बस्तर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ करता है।
14/ श्री रिमिजियूस एक्का, भा.प्र.से. (2011) सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग, संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज के पद पर पदस्थ करता है।