बलरामपुररामानुजगंज

रामानुजगंज रक्तदाता समूह ने पंडो जनजाति की बच्ची के लिए ब्लड की व्यवस्था की गई

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सबसे बड़ा रक्तदाता समूह रामानुजगंज रक्तदाता समूह के आनंद गुप्ता सूर्य प्रताप कुशवाहा और ग्रुप के सदस्य के अनंत मेहनत एवं लग्न से हजारों सदस्य इस ग्रुप से जुड़ रहे हैं और यह ग् ग्रुप नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है एवं इसके सदस्य हर परिस्थिति में लोगों को मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं वही आज अनीता पंडो जिनका हिमोग्लोबिन 3.5 था उनके लिए दो यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था की गई।

रामानुजगंज के रवि ठाकुर द्वारा तीसरी बार और रामानुजगंज के ही विजय रवानी द्वारा 25 वीं बार रक्तदान करते हुए ब्लड की डिमांड आने के 1 घंटे के अंदर बलरामपुर पहुंचकर रक्तदान किया गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दोनों रक्त वीरों को सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रखे। इस रक्तदान हेतु रामानुजगंज के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश कैवर्त्य द्वारा शासकीय वाहन उपलब्ध कराया गया, रामानुजगंज रक्तदाता समूह इसके लिए डॉक्टर कैवर्त्य सर को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Related Articles

Back to top button