बलरामपुररामानुजगंज

राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम द्वारा बलरामपुर में एफपीओ का गठन “जिले के किसानों का होगा आर्थिक विकास”


राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम भारत सरकार द्वारा संचालित लघु और मध्यम तथा सीमांत किसानों के आर्थिक विकास हेतु कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया जाना है इसी तारतम्य में 2 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय बलरामपुर रामानुजनगंज में

कलेक्टर विजय दयाराम के ,अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक में इसका अनुमोदन किया गया। राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम भारत सरकार द्वारा सोनाको इंडिया नई दिल्ली द्वारा लघु और सीमांत एवं भूमि हीन किसानों को इसमें सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है तीन साल तक गठित कृषक उत्पादक संगठन को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु भारत सरकार मदद के रूप में प्रत्येक एफपीओ को की आर्थिक मदद का प्रावधान रखा गया है।

सोनाको इंडिया नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ निर्मल कुमार अवस्थी ने बताया कि बलरामपुर रामानुजनगंज के पांच ब्लाक जिसमें कुसमी, बलरामपुर, रामचन्द्रपुर, वाड्रफनगर एवं राजपुर में कृषक उत्पादक संगठन का अनुमोदन कलेक्टर बलरामपुर रामानुजनगंज से हो गया है अब इन सभी ब्लाकों में किसानों को इस विषय की जानकारी देकर छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संचालित पंजियक सहकारी सोसायटी बलरामपुर में पंजियन सहकारिता विभाग द्वारा कराया जाएगा।

संजय कुलदीप योजना समन्वयक सोनाको इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हम सभी चयनित पांचों ब्लाक में प्रत्येक एफपीओ में तीन -तीन सौ किसानों को सदस्य बनाएंगे जिसमें प्रत्येक किसानों से 1000/ का एक शेयर होगा जो राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम
भारत सरकार द्वारा उस एक शेयर के परिपेक्ष में उतनी की राशि एफ पी ओ के खाते में अनुदान राशि के रूप जमा कराई जावेगी ।

अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम भारत सरकार द्वारा तीन साल हेतु एफ पी ओ के संचालन हेतु मदद करेगा। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में सहकारिता के माध्यम से कृषकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है ताकि किसान भी आत्म निर्भर बन सकें जिसके लिए पांच वर्षीय एकीकृत कृषक विकास कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button