छत्तीसगढ़बलरामपुर

वर्चुअल माध्यम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई


30हितग्राहियों को बांटे गये व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र तथा जिले में 10 सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र


बलरामपुर 09 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित कर प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने शासन द्वारा जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। बलरामपुर के संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के.शर्मा उपस्थित हुए तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य समारोह से जुड़े।

इस दौरान शासन के मंशानुरूप 30 पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार तथा 10 सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र का वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के आर्थिक विकास और कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी हितैषी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में अनवरत उन्नति हो रही है तथा उनको अधिकार मिलने से वे मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।

विधायक बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री से वर्चुअल बात कर जनजातीय विकास के लिए जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि जिले में जनजातीय समुदाय के विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल और प्रयास किये गये हैं तथा उनके हितों और अधिकारों की रक्षा व सम्मान किया जा रहा है। जनजातीय बाहुल्य बलरामपुर जिले में दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। जिला चिकित्सालय से लेकर हाट-बाजार व दूरस्थ अंचलों तक चिकित्सकों की प्रशिक्षित टीम आदिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। वहीं जिले में हाट-बाजार क्लीनिक योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 06 मोबाईल एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग को प्रदाय किया है। साथ ही आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 30 व्यक्तिगत वनाधिकार तथा 10 सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र का वितरण हितग्राहियों को किया गया।


वहीं जिले में अब तक व्यक्तिगत वनाधिकार के 28 हजार 930, पट्टे बांटे गए हैं सामुदायिक वनाधिकार के 1 हजार 972, सामुदायिक वन संसाधन के 344 तथा सामुदायिक प्रयोजन हेतु 1 हजार 390 मान्यता पत्र प्रदाय किया जा चुका है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निंकुज, एसडीएम श्री अजय किशोर लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी सहित गणमान्य नागरिक, हितग्राही व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button