बलरामपुर

विपणन वर्ष 2021-22 हेतु धान खरीदी के लिए किसान पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु धान खरीदी के लिए किसान पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर श्री एस0एस0पैंकरा की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहकारी समिति के प्रबंधक व ऑपरेटर उपस्थित थे।


प्रशिक्षण में डिप्टी कलेकटर श्री दीपक कुमार निकुंज ने बताया कि किस प्रकार एकीकृत किसान पोर्टल में किसानों का पंजीयन किया जायेगा। गत् वर्ष तक धान खरीदी के लिए पंजीयन खाद्य विभाग के पोर्टल से तहसील मॉड्यूल में किया जा रहा था, परन्तु इस वर्ष कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल से समिति मॉड्यूल से नए किसानों का पंजीयन किया जायेगा। कृषक एकीकृत किसान पोर्टल http://kisan.cg.nic.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

कृषक पंजीयन कराने हेतु आवेदन प्रपत्र-1 के साथ आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर, बैंक पास बुक की छायाप्रति के साथ अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि एवं उद्यान विस्तार अधिकारी के पास जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। किसानों से प्राप्त आवेदन पत्रों का ग्रामीण कृषि एवं उद्यान विस्तार अधिकारी के द्वारा परीक्षण एवं सत्यापन किया जायेगा। तत्पश्चात् संबंधित अधिकारी के द्वारा पोर्टल पर कृषक का संबंधित ग्राम चयन कर ऑनलाईन सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन पश्चात् संबंधित अधिकारी द्वारा कृषक से आवेदन पत्र प्राप्त करने के एक सप्ताह के भीतर संबंधित सहकारी समिति में जमा किया जायेगा।

सहकारी समिति द्वारा कृषक के आवेदन पत्र के अनुसार एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषक पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। ऐसे कृषक जो अपने फसल एवं रकबे में संशोधन कराना चाहते हैं वे ऋण पुस्तिका एवं बी-1 की छायाप्रति के साथ प्रपत्र-2 में आवेदन करना होगा। ऐसे कृषक जो अपने व्यक्तिगत विवरण, आधार नम्बर, बैंक विवरण आदि में संशोधन कराना चाहते हैं वे अपने दस्तावेजों के साथ प्रपत्र-3 में आवेदन पत्र जमा करेंगे। पंजीकृत कृषक की मृत्यु होने की स्थिति में वारिसन पंजीयन हेतु वारिसन द्वारा प्रपत्र-04 आवश्यक दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामठे, उप संचालक कृषि प्रदीप कुमार एक्का, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह पैंकरा, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button