राजपुर। रविवार को साप्ताहिक बाजार में कपड़ा दुकान बर्तन दुकान जुता चप्पल दुकान व अन्य मनिहारी दुकानदारों ने बाजार में अपने दुकान लगाने को लेकर आज हंगामा कर बाज़ार जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया।जिसके बाद जानकारी लगते ही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझा कर मामले को शांत किया।
आज उस समय सब्जी व फल विक्रेता को छोड़कर कपड़ा बर्तन जूता चप्पल मनिहारी सहित अन्य दुकानदार जिन्हें हाट बाजार में दुकानें लगाने की अनुमति नही है वे बाजार के मुख्य सड़क मंदिर गेट के सामने धरने पर बैठ गए और अपनी दुकान लगाने देने की माँग करने लगे।दुकानदारों का कहना है कि सब्जी मार्केट के कारण भीड़ बढ़ती है।ऐसे में उन्हें अपनी दुकान बाजारों में संचालन करने की अनुमति दी जाए।व्यापारियों का कहना है कि हम सभी के दुकाने बंद होने से रोजी रोटी की समस्या हो रही है। उन्होंने सब्जी दुकानों को एक ओर एवं उससे हटकर दूसरी ओर अपनी दुकानें लगाने देने की बात कही।दुकानदारों का कहना है कि हम सभी कोविड नियमों का पालन करेंगे और अपने दुकानों में भीड़ लगने नही होने देंगे।करीब एक बजे तक बाजार के मुख्य गेट पर धरने में पर बैठे व्यापारियों ने बाजार के अंदर किसी भी सब्जी फल विक्रेताओं को अंदर बाजार में जाने नही दिया।जिसमें बाद जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाइस दी एवं एसडीएम राजपुर से बात करने की सलाह दी जिसके बाद व्यापारी वहाँ से हटे।
गैर तलब है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाट बाजारों में लगने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने हाट बाजारों में केवल सब्जी व फल विक्रेताओं को ही अपनी दुकानें लगाने की अनुमति दी थी।प्रशासन द्वारा इन व्यापारियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नही किये जाने पर उनकी रोजी रोटी पर असर पड़ रहा है जिसे लेकर आज उक्त व्यापारी उग्र हो गए और सभी दुकानों को बंद के लिए धरने पर बैठ गए।
इस दौरान रोहताश अग्रवाल,विनोद केसरी,विश्वास गुप्ता, मंजर खान, संतोष केसरी, सुरेंद्र केसरी, अबुलेश,सिद्दू बंगाली, सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
व्यापारियों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन :-
व्यापारियों द्वारा बाजार जाने वाले मुख्य सड़क में जाम देने के बाद थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के समझाइस के बाद व्यापारियों ने एसडीएम राजपुर को अपने दुकानों के संचालन हेतु ज्ञापन सौपा।जिसके बाद एसडीएम राजपुर चेतन साहू इस संबंध में जिला प्रशासन से बात कर उचित व्यवस्था करने हेतु व्यापारियों को आश्वासन दिया है।