राजपुर – नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आज बलरामपुर जिले के राजपुर में आदिवासी समुदाय ने nh343 राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया। छत्तीसगढ़ से दूसरे प्रदेश जाने वाली सभी मालवाहको को रोककर आदिवासी समुदाय ने सिर्फ आर्थिक नाकेबंदी की और अपना विरोध दर्ज कराया। आर्थिक नाकेबंदी होने से सड़क के दोनों ओर मालवाहको की लंबी कतारें लग गई और जाम की स्थिति निर्मित हो गई वही मौके पर पुलिस और राजस्व की टीम मुस्तैद थी।
सुकमा के सिलगेर में निर्दोष ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलीबारी के मृतकों को मुआवजा,पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के स्थगन आदेश समाप्त नहीं हो जाने तक रोक,सरकारी नौकरी में बैकलॉग एवं नई भर्तियों पर आरक्षण रोस्टर लागू होने तथा आदिवासी समाज की लड़की से अन्य जाति में शादी होने पर उनके नाम की जमीन जायदाद को वापस करने संबंधित 9 सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने आज बलरामपुर जिले में आर्थिक नाकेबंदी की और सभी मालवाहको को रोक दिया। मालवाहको को nh343 राष्ट्रीय राज मार्ग पर रोके जाने से जाम की स्थिति बन गई और कई जगह हल्की झड़प भी हुई।
स्थिति को संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात थी और कई जगहों पर पुलिस ने खुद ही वाहनों को रोक दिया था जिससे ज्यादा जाम की स्थिति निर्मित हो।आदिवासी समुदाय के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 9 सूत्रीय मांगों के अलावा स्थानीय स्तर पर भी उनकी 3 सूत्रीय मांग है जिसका आवेदन उन्होंने एसडीएम को सौंपा है।