बलरामपुर जिले के नगर रामानुजगंज मे संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह के प्रयास से 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करने को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बजट में सम्मिलित किया गया था, जिसमें अब तेजी से क्रियान्वन प्रारंभ हो गया है। 100 बिस्तर अस्पताल के लिए 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ 08 चिकित्सा अधिकारी और 74 पद की स्वीकृति शासन के द्वारा प्रदान कर दी गई है जो क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।
गौरतलब है कि रामानुजगंज में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 40 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं वहीं करीब दो लाख की आबादी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर थी ।
विगत कई वर्षों से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर किए जाने की मांग की जाती रही है इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा भी लगातार मुख्यमंत्री से 100 बिस्तर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किए जाने की मांग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री के द्वारा बजट में इसे शामिल किया गया था अब इसका क्रियान्वयन शासन स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है 12 विशेषज्ञ डॉक्टर सहित
08 चिकित्सा अधिकारी ओर 74 अन्य पद यहां के लिए स्वीकृत कर दिए गए हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अस्पताल अधीक्षक, मेडिकल विशेषज्ञ सर्जिकल विशेषज्ञ, निश्चितेना विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ अस्थि रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्वीकृति मिली है वहीं 08 चिकित्सा अधिकारी 30 स्टाफ नर्स सहित 94 पदों की स्वीकृति मिली नगर के लिए है
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज को100 बिस्तर किजाने की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा लंबे समय से की जाती रही है। इस बीच स्थानीय विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री के द्वारा इसे बजट में इन पदों की मिली है स्वीकृति शामिल किया गया जिसके बाद अब 94 पदों की स्वीकृति मिल गई है।
मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे आभार व्यक्त-बृहस्पत सिंह
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे 100 बिस्तर में उन्नयन कर दिया गया है वहीं उसके लिए 94 पद की स्वीकृति प्रदान किए जाने से पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बृहस्पत सिंह मिल कर आभार व्यक्त करेंगे