बलरामपुर

स्कूल रसोईया 4 सूत्री मांगों को लेकर पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह के घर

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष यशोदा साहू के नेतृत्व में हजारों की संख्या मेंबलरामपुर के मिडिल स्कूल के मध्यान भोजन बनाने वाले महिला पुरुष रसिया आज अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह के घर पहुंचा और ज्ञापन सौंपा वहीं महिलाओं ने उन्हें घोषणापत्र का याद दिलाते हुए कहा है कि आप अपने चुनावी घोषणा पत्र में समुचित मानदेय देंगे वही रसोईया संघ के प्रांत अध्यक्ष यशोदा साहू ने अपने चार सूत्री मांगों को स्थानीय

विधायक बृहस्पति सिंह को बताया कि हमारी जितने भी रसोईया भाई-बहन हैं सब को मानदेय के रूप में 12 सो रुपए मिलते हैं इस मंगाई की घड़ी में 1200 से परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कत जाता है रसोइयों ने भी अपनी समस्या विधायक बृहस्पति सिंह को बताया उन्होंने अपनी प्रमुख मांग कम से कम कलेक्टर दर सभी रसोइयों को दिया जाए छत्तीसगढ़ के रसोइयों को कुक वर्दी दिया जाए कार्यरत रसोइयों को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन मध्यान भोजन के हिसाब से समूह द्वारा राशन दिया जाए सभी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा नियमित नियुक्ति प्रदान किया जाए


विधायक बृहस्पति सिंह ने सभी सदस्यों को कहां की आपका काम पूजनीय योग है क्योंकि आप गरीब से गरीब के बच्चों को भोजन बना कर खिलाती हैं जो मां के बाद आप लोग करती हैं यह वास्तव में बहुत ही नेकी का काम है लेकिन आपको आपके पास में मिले इसलिए मैं आपकोआश्वस्त करता हूं कि हम सभी विधायक मिलकर आपकी बात सदन तक पहुंचाएं और अपनी सरकार से आपको समुचित मानदेय सम्मान पूर्वक मिल पाए इसका प्रयास हम करेंगे

Related Articles

Back to top button