बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में आगामी ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर रामानुजगंज थाना में अनु विभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार एवं जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थिति में नगर वासियों के बीच शांति समिति की बैठक रखी गई यह त्यौहार हर वर्ष आपसी भाईचारा एवं संपूर्ण सद्भावना के साथ ईद का त्यौहार मनाया जाता है इस बैठक के दौरा आपसी चर्चा के उपरांत सभी के मध्य इस बात को लेकर सहमति बनी कि आने वाले ईद मिलादुन्नबी के दिन बगैर डीजे साउंड के शांतिपूर्वक ढंग से मनाने पर सहमत हुए
साथ ही होने वाली भीड़ पर यातायात को लेकर चर्चा के दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि नगर के किस ओर से जुलूस का आवागमन रहेगा तथा किस और मार्गो को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा जिसे लेकर भी आपसी सहमत होकर एव विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्यौहार हम सब मिलकर शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करेंगे और इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाएगा, शांति और सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी