छत्तीसगढ़सरगुजा

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मनाया गया विधिक साक्षरता एवं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम।

सीतापुर/संवाददाता रोशन सोनी~सीतापुर के देवगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ सीतापुर में 6 अगस्त दिन शनिवार को विधिक साक्षरता एवं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आपको बता दे कि इस दौरान विद्यालय में सीतापुर न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश कुमार टोप्पो एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही जहां कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने न्यायाधीश सुरेश कुमार टोप्पो एवं मंचस्थ सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी सदन को दी है,वहीं कार्यक्रम में न्यायाधीश सुरेश कुमार टोप्पो ने विधिक साक्षरता पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं एवं सदन में उपस्थित सदस्यों को बाल अपहरण,बाल श्रम,साइबर क्राइम,शारीरिक अंगों की चोरी,मोटर वाहनों के उपयोग,संविधान में बताए गए मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सविस्तार सारगर्भित जानकारी दी गई एवं छात्र छात्राओं को इन अपराधिक घटनाओं से सावधान रहने एवं बचने की समझाइश भी दी गई है,वहीं बीच-बीच में प्रेरक प्रसंग एवं कथानक उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने छात्रों के बीच अपनी जानकारी को रोचक बनाते हुए साझा किया है,वहीं साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत् योजना के तहत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के पढ़ाई के स्तर तथा अंग्रेजी माध्यम में छात्रों के स्तर का बातचीत एवं पुस्तक पठन द्वारा परीक्षण करते हुए आकलन किया गया जहां छात्रों के पढ़ाई के स्तर पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की है तथा भविष्य में बुलाए जाने पर पुनः छात्रों के बीच उपस्थित होकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया है,वहीं तत्पश्चात विद्यालय के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के सांकेतिक आयोजन के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतों में निवासरत अनेकानेक आदिवासी जनजातियों के रहन-सहन एवं संस्कृति को अभिव्यक्त करते हुए विविध परिधानों में सिलसिलेवार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई,वहीं आदिवासी बहुल प्रांत छत्तीसगढ़ में प्रचलित व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर छात्र छात्राओं ने इन व्यंजनों के नाम,उन्हें पकाए जाने की विधि तथा इन व्यंजनों को पकाए जाने के अवसर आदि की सविस्तार जानकारी दी है।



वहीं कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एवं स्टाफ के सदस्य गण द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं प्रस्तुतकर्ता छात्र-छात्राओं की भरपूर सराहना की गई जहां कार्यक्रम के अंत में स्थानीय खेल का आयोजन किया गया,वहीं इस प्रकार 06 अगस्त दिन शनिवार को बैगलेस डे होने के साथ इन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया है,वहीं कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी अनन्या अग्रवाल एवं जूही तिवारी के द्वारा शिक्षिका अल्बीना एक्का एवं अंकिता चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया,वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विभिन्न छात्र प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी कुमार संभव,शिवम,गुनगुन, दिव्यांका,प्रीतांशा,कुमुद,हष्मिता, हेमा,रिया,कली,जया,रानी,नाज़नीन,हर्षित,दिव्या ,अनिका, कौशल ,भवानी ,गोपाल ,राजू यादव, पीयूष, अनुराग आदि छात्र-छात्राओं तथा प्रधान पाठक प्रेम कुमार सिंह एवं शिव शंकर सिंह सिदार,शिल्पा गुप्ता,मगलूब आलम,नीलम सोनी,अज्जू पांडे,पवनीत सिंह गिल,प्रश्न जायसवाल,जय कुमार,चितेश डेहरिया,प्रशांत सोनी,पल्लवी अंबस्थ, शिल्पा चौहान ,आशा तिर्की, आकांक्षा ,ऐश्वर्या गुप्ता ,प्रियंका वर्मा, दिनेश कुमार ,नेतराम, हीरा कुर्रे ,सुख मति ,लोचन आदि कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button