छत्तीसगढ़बलरामपुर

हाइवा ने मारी ऑटो को जबरदस्त टक्कर,,,घायलों को किया गया अम्बिकापुर रेफर…

राजपुर। अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच सड़क 343 गेउर नदी के पास एक हाइवा ट्रक और ऑटो में आमने सामने भिड़ंत में छः लोगो को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना पश्चात तत्काल मौके पर पहुंचे स्थानीय एवं पुलिस की मदद से घायलों को राजपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर भेज दिया गया।


     जाकारी के अनुसार राजपुर नगर पंचायत के 52 वर्षीय राजकुमार बरगाह, 46 वर्षीय हीरामणि, 45 वर्षीय सीमा, 65 वर्षीय बिंदु , 55 वर्षीय कुंवारों, 30 वर्षीय रवि, 10 वर्षीय अंजू , 55 वर्षीय बसंती लोग ऑटो में सवार होकर 6 दिसम्बर को  विश्रामपुर के परसापारा मेहमानी करने गए हुए थे। बुधवार को अपने घर वापस लौट रहे थे।जैसे ही वे  राजपुर के गेउर नदी के आगे पहुँचे सामने से आ रही हाइवा ट्रक और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना ने ऑटो सवार सभी सड़क के किनारे फेका गए।घटना पश्चात मौके पर चीख पुकार मच गई। वही जनप्रतिनिधियों एवं स्थानियो की सूचना पर मौके पर तत्काल राजपुर से पुलिसकर्मी पहुंचकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार, हीरामणि, बिंदु यादव, रवि शंकर, सीमा व बसंती की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहीँ दो लोंगो की उपचार राजपुर स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, पूरनचंद जायसवाल, नीरज तिवारी ने पहुंचकर घायलों को उपचार सहित अम्बिकापुर भेजने में सहयोग किया।

Related Articles

One Comment

  1. सड़क हादसा सुनकर काफी दुख हुआ ।

Back to top button