छत्तीसगढ़बलरामपुरहेल्थ

हेल्थ एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया रवाना,,,हाट बाजारों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं…

स्वयं सजाया एम्बुलेंस, बीएमओ देखते रहें तमाशा

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी।जनजातीय बाहुल्य व सुदूर उत्तर-पूर्वी जिला बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर बेहतर हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भौतिक व मानव संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।  मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक शासन की ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो हाट-बाजारों में ग्रामीणजनों का उपचार करती है। हाट-बाजारों व दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत जिले को 06 मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस की सौगात मिली है।


       विगत दिनों सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला चिकित्सालय परिसर से मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुँचा। जिसे जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने हरी झण्डी लहराकर नगर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने बुधवार को रवाना किया। जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने एम्बुलेंस चालक को माथे पर तिलक लगाकर कर चालक का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें एम्बुलेंस की चाभी सौपकर जिम्मेदारी के प्रति सजक किया।
      यह हेल्थ एम्बुलेंस विकासखंड कुसमी क्षेत्र के सभी हाट बाजारों में घूम-घूम कर ग्रामीणो को इलाज की सुविधा देगी। हॉट बाजारों में मोबाइल हेल्थ क्लीनिक एंबुलेंस के माध्यम से प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का दल मरीजों का जाँच व उपचार करेंगे। हेल्थ क्लीनिक एंबुलेंस में चिकित्सक के साथ लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट की सेवाएं भी नागरिकों को मिलेगी तथा उचित सलाह के साथ निशुल्क दवा भी प्रदान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से खून जांच, बीपी, शुगर, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य जांच कीट के द्वारा कीया जा सकेगा।

जनप्रतिनिधियों ने खुद सजाया एम्बुलेंस, बीएमओ देखते रहें तमाशा :-
     हेल्थ एम्बुलेंस साज- सज्जा के प्रति खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी को सजक रहकर रवानगी के पूर्व शासन की महत्वकांक्षी योजना पर गंभीर रहकर ससम्मान जनप्रतिनिधियों के माध्यम से व्यवस्था रखना था। किंतु उन्होंने इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई. हालाँकि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा सहित उपस्थित कई जनप्रतिनिधि अपनी सरकार के महत्वकांक्षी योजना को बखूबी समझते हैं तथा सभी ने मिलकर स्वयं साज-सज्जा में हाथ बटाया. इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी तमाशबीन बनकर देखते रहें।

Related Articles

Back to top button