अप्रैल से जून माह तक भीषण गर्मी की संभावना
धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें एवं शरीर में पानी की कमी न होने दें: सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्धि के कारण विगत कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ ही बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी अप्रैल से जून माह के दौरान भीषण गर्मी पड़ने एवं लू चलने की बढ़ती हुई प्रवृति देखी गई है। तथा इस वर्ष भी अप्रैल माह से तापमान बढ़ने एवं भीषण गर्मी की संभावना है।
भीषण गर्मी के कारण जन स्वास्थ्य प्रभावित होना संभावित है, इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के समस्त जनसमुदाय से अपील की है कि माह अप्रैल से जून तक गर्मी से बचने का हरसंभव प्रयास करें एवं धूप में अनावश्यक बाहर नहीं निकलें, समय-समय पर भरपूर पानी पीते रहें तथा शरीर में पानी की कमी न होने दें। साथ ही लू के लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों से सम्पर्क करें।