अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। नगर पंचायत कुसमी में शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम शुक्रवार को स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुसमी द्वारा नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक करोड़ पच्चपन लॉख उन्नीस हजार रुपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व षडशठ लॉख चैबीस हजार रुपये से निर्मित कार्यो का लोकार्पण किया गया।
शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने सर्वप्रथम विधिवत पूजा पाठ कर क्षेत्र के विकास हित में मनोकामना की इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष गोवर्धन राम, उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, पार्षदों व एल्डरमैन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा में सम्मिलित होकर क्षेत्र के विकास हेतु मनोकामना की। सभी ने मिलकर विधायक के हाथों करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास व लाखों रुपए के कार्य का लोकार्पण किया।
नगर में निर्मित कराए जाने वाले कार्यों में पौनी पसरी योजनांतर्गत चबुतरा, शेड एवं शौचालय निर्माण 19.25 लाख , शंकर तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य 19.97 लाख, शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण कार्य 46.93 लाख, गौठान निर्माण 19.11 लाख, अलग-अलग सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य व कलवर्ट 45.87 लाख, आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.06 लाख कुल एक करोड़ पच्चपन लॉख उन्नीस हजार रुपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व पुष्प वाटिका निर्माण कार्य 54.24 लाख, तहसील कार्यालय में शेड निर्माण कार्य तीन लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य दस लाख कुल षडशठ लॉख चैबीस हजार रुपये से निर्मित कार्यो का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि विधायक चिन्तामणि महराज ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य के प्रति सदैव आगे रहने के लिए अपील किया। साथ ही नगर के विकास के लिए किए जा रहे हैं कार्य को बताते हुए धरातल स्तर पर चल रही सरकार की कई महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारियों को साझा किया।आयोजित सभा को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों समेत सीआरपीएफ कमांडेंट 62 बटालियन प्रशांत सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश राठौर दल-बल सहित सुरक्षा व्यवस्था कायम करने उपस्थित थें।कार्यक्रम पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी एसके दुबे ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व मंच पर आसीन सभी दलों के जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित भवन के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम का विरोध करने पहुँचे कुछ भाजपा पार्षद व भाजपा पदाधिकारी, भाजपाइयों में चर्चा भाजपा मंडल पहले स्वमं आईना देखें
शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के बीच अचानक बेबुनियाद आरोपों को लेकर अपनी पैठ जमाने की कोशिश करते हुवे पांच भाजपा के पार्षद व भाजपा के चंद पदाधिकारियों ने पहुँचकर इन बातों के लेकर नारेबाजी शुरू कर दी कि उन्हें इस लायक भी नहीं समझा गया कि कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की जाए।पहुँचे भाजपा पार्षदों ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा नहीं करने से खुद को उपेक्षित बताकर मान-सम्मान को ठेस पहुँचाये जाने की बाते स्थानिय विधायक चिंतामणी महराज के सामने रखी। वहीं भाजपा के कई पदाधिकारियों के बीच चर्चा हैं कि नगर पंचायत कुसमी में विरोध की जानकारी कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को नहीं थीं। विरोध में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य सभी ने किसी भी प्रकार की जानकारी नही दिया था न ही किसी प्रकार की राय भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा ली जाती हैं। सभी मनमानी करके कुसमी के भाजपा मंडल को चला रहें हैं, जो स्वमं के लिए भी आईना हैं।
विधायक ने दी समझाईस, कहा ये तरीका ठीक नहीं…
हालांकि विधायक चिंतामणि महराज ने स्थितियों को तत्काल परखते हुवे सभा स्थल पर मंच से उठकर तुरंत विरोध करने पहुंचे चंद भाजपा के पार्षदों से स्थिति को पूछा तथा सभी से निवेदन पूर्वक कहा आपलोगों को कोई दिक्कत हैं तो मुझे बताये ये तरीका बिल्कुल गलत हैं,आइये सभी साथ मिलकर बात करते हैं हमारा कर्मचारी गड़बड़ कर रहा हैं तो यह बात हमको बताते। इसी बीच भाजपा पार्षद ने कहा सत्ता के पक्ष में सारा काम करना हैं तो नगर पंचायत की जगह राजीव भवन नाम कारण कर देते हैं।इस पर विधायक ने कहा इस तरह की बात न करें। जिसके बाद भाजपा के एक पार्षद ने हाथ जोड़कर कहा आप हमारे सम्मानीय हैं आपसे तो किसी प्रकार का हमारा कष्ट या गीला – सिकवा हैं ही नहीं हम तो सिर्फ सीएमओ के खिलाफ बात कर रहें हैं। इस बीच कई बार बैठ कर बात करने की बातें विधायक ने कही। विरोध करने पहुँचे पार्षद ने विधायक को पुनः हाथ जोड़ते हुवे कहा हम सिर्फ यहाँ कार्यक्रम का विरोध कर रहें हैं यह बताने आये थें। आपलोगों को लोकार्पण करना हैं या भूमिपूजन करना हैं जो भी करना हैं कीजिये हमें किसी प्रकार का कोई आपत्ति नहीं हैं। जिसके बाद विधायक मंचासीन हुए।वहीँ विरोध में पहुँचे उक्त पार्षद व भाजपा पदाधिकारी सभी एसडीएम कार्यालय की ओर ज्ञापन सौपने निकल पड़े।
इन्होंने कहा….
इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने मंच पर उक्त विरोध के संदर्भ में अपनी विचारों को साझा किया. उन्होंने मंच से ही कहा दुर्भावना वस राजनीति करनी हैं वो अलग बात हैं लेकिन किसी का नाम नही हैं कहकर राजनीति विकास कार्यो में नहीं होनी चाहिए। आगे कहा उन्होंने कहा मेरा विपक्ष के साथियों से आग्रह की जहाँ पर कुसमी की विकास की बात आये आपको साथ चलना होगा। अन्यथा सभी को पता हैं विकास का कार्य कौन कर रहा हैं और किसके शासन काल में विकास का कार्य हो रहा हैं।मंच से ही सभी कार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण को सही बताया हैं। वही विरोध के मसले पर कहा कि विपक्ष को विरोध की राजनीति करनी है इसलिए वे कार्यक्रम का विरोध कर रहे थें. नगर के विकास से इनको कोई मतलब नहीं हैं। पहली बार कांग्रेस के शासन में नगर पंचायत में एक करोड़ पच्चपन लॉख उन्नीस हजार रुपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं करीब पैसठ लॉख रुपये के कार्यो का लोकार्पण से विपक्ष में बौखलाहट हैं इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ने कहा सभी को आमंत्रण देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था आमंत्रण कार्ड में किसी भी पार्षद का नाम नहीं छापा गया था मुख्य अतिथि का नाम केवल छापा गया था जो जरूरी थी। रही बात कार्यक्रम में आपसी विचार की तो पूरी तैयारी सीएमओ के साथ तैयार कर की गई थीं इसमें विरोध करना द्वेषपूर्ण व गंदी राजनीति को दर्शाता हैं।
नगर पंचायत कुसमी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एसके दुबे ने इस मामले में कहा सभी को आमंत्रण कार्ड दिया गया हैं।विधायक के संपर्क में नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहते हैं उनसे सलाह लेकर उनके निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित की गई थीं।